जिला फुटबाल एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि गुरुवार को शुभारंभ अवसर पर अंडर-10 के 35 बच्चे, अंडर-15 से लेकर अंडर-18 के करीब 70 बच्चे शामिल थे। जिन्हें कोच विपिन पवार, मनोह अहिरवार, ज्योति गौर, मधु रघाव और विशाल साइमंड आदि ने प्रशिक्षण प्रदान किया। यहां पर साल भर चर्च मैदान पर निशुल्क खेल की गतिविधियां संचालित होती है और सभी के सहयोग से यहां पर आने वाले खिलाड़ियों को निशुल्क रूप से खेल सामग्री का वितरण भी किया जा रहा है। नगर में आयोजित ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर में अपनी प्रतिभा दिखा रहे है। वहीं योग्य खेल प्रशिक्षकों द्वारा खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। अब नगर के सैकड़ों प्रशिक्षाणार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। प्रशिक्षकों द्वारा खिलाडिय़ों को खेल के विभिन्न गुणों के विषय में विस्तृत रूप से अभ्यास भी कराया जा रहा है। एसोसिएशन के सचिव श्री कन्नोजिया ने प्रशिक्षण शिविर का प्रभारी आनंद उपाध्याय और मनोज दीक्षित मामा को बनाया है। आगामी दिनों में करीब 400 बच्चों को नेशनल फुटबाल प्रशिक्षक भी प्रशिक्षण देने के लिए समय-समय पर आऐंगे।
सीहोर। हर साल की तरह शहर की प्रतिभाओं को मंच देने के लिए चर्च मैदान पर जिला फुटबाल एसोसिएशन के तत्वाधान में 85 दिवसीय ग्रीष्मकालीन निशुल्क फुटबाल शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी शुरूआत गुरुवार को फुटबाल एसोसिएशन के सचिव मनोज कन्नोजिया ने की। पहले ही दिन फुटबाल का खुमार मैदान पर दिखाई दिया और प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए करीब 100 से अधिक बालक-बालिकाएं शामिल हुई।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें