कटिहार : अम्बेडकर की 134 वीं जयंती यूथ पावर कार्यालय परिसर में समारोह पूर्वक मनाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

  
प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 14 अप्रैल 2025

demo-image

कटिहार : अम्बेडकर की 134 वीं जयंती यूथ पावर कार्यालय परिसर में समारोह पूर्वक मनाई

IMG-20250414-WA0022
समेली, (आलोक कुमार). कटिहार जिले के नेहरू युवा केन्द्र, (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत)सह यूथ पावर स्वयंसेवी संगठन के संयुक्त तत्वावधान में बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की 134 वीं जयंती यूथ पावर कार्यालय परिसर में समारोह पूर्वक मनाई गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता नेहरू युवा केन्द्र कटिहार के जिला सलाहकार समिति सदस्य सह यूथ पावर अध्यक्ष हरि प्रसाद मंडल ने किया. संचालन की सराहनीय भूमिका ब्राइट कैरियर शिक्षण संस्थान के सह निदेशक दिवाकर कुमार राय ने किया. इस अवसर अवसर पर मुखिया महेन्द्र प्रसाद साह, हृदय नारायण यादव, सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश मल्लिक आदि वक्ताओं ने बाबा साहेब के जीवन चरित्र व उनके आदर्शों पर विचार व्यक्त किया.


इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ भीमराव अम्बेडकर के तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया.अपने सम्बोधन में यूथ पावर अध्यक्ष श्री मंडल ने बताया कि भीमराव अम्बेडकर का जन्म 14अप्रैल1891को हुआ था. डा बाबा साहेब अम्बेडकर नाम से लोकप्रिय भारतीय बहुज्ञ, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ,लेखक और सामाज सुधारक थे। उन्होंने दलित बौद्ध आन्दोलन को प्रेरित किया और अछूतों (दलितों), वंचितों, शोषितों एवं बहिष्कृत परिवारों के मसीहा बनकर उनके ऊपर होने वाले अत्याचार व सामाजिक भेदभाव जैसे कुरीतियों के विरुद्ध अभियान चलाया.  इस अवसर पर ब्राइट कैरियर शिक्षण की छात्रा राखी ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना व उद्देशिका को पढ़कर संविधान की शपथ दिलाई.इस अवसर पर रोजी रानी, पूजा कुमारी, बर्षा कुमारी, राजनंदिनी, आरती कुमारी, शिवम् कुमार,बंटी कुमार, गुड्डू कुमार आदि छात्र ने सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों से बचने की नसीहत दी. जागरण रैली के द्वारा व्यापक पैमाने पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया.

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *