जमशेदपुर : पीपुल्स एकाडेमी में रोटरी ग्रीन का जल संरक्षण पर कार्यक्रम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 3 अप्रैल 2025

demo-image

जमशेदपुर : पीपुल्स एकाडेमी में रोटरी ग्रीन का जल संरक्षण पर कार्यक्रम

IMG-20250329-WA0033
जमशेदपुर, आज शनिवार को बाराद्वारी स्थित पीपुल्स एकाडेमी स्कूल में रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ग्रीन द्वारा जल संरक्षण और स्वच्छता पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में वक्ता के रूप में बोलते हुए रोटरी ग्रीन के सदस्य विजय सिंह ने कहा कि जल और स्वच्छता पर्यायवाची शब्द की तरह हैं, वे एक दूसरे के पूरक हैं, जल के बिना स्वच्छता की बात बेमानी है. पानी अब पीने, नहाने या मानव जीवन के दैनिक उपयोग के अलावा वैश्विक व्यापार का भी बड़ा माध्यम बन चुका है. दूषित पानी हर हाल में मानव स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालते हैं, इसलिए पीने योग्य पानी की स्वच्छता बनाए रखना बहुत जरूरी है, जरूरत पड़े तो उबाल कर पानी पिएं. रोटरी क्लब द्वारा संयुक्त राष्ट्र के निर्देशन में वर्ष 2030 तक पीने योग्य पानी के प्रदूषण मुक्त अभियान की चर्चा करते हुए श्री सिंह ने युवा वर्ग से अपनी भूमिका सुनिश्चित करने का अनुरोध किया. रोटरी ग्रीन की अध्यक्ष अनन्ना दत्ता ने जन कल्याणकारी कार्यक्रमों को लागू करने में रोटरी ग्रीन क्लब की भूमिका पर प्रकाश डाला. नीलम जायसवाल ने रोटरी ग्रीन द्वारा स्कूली छात्रों के लिए चलाए जा रहे जागरुकता कार्यक्रमों की जानकारी दी. कार्यक्रम के अंत में उपस्थित शिक्षक- शिक्षिकाओं तथा छात्रों को सीपीआर प्रशिक्षण दिया गया ताकि अकस्मात् परिस्थिति में वे किसी मरीज की जान बचाने में सहायक बन सकें. 

 

इस अवसर पर रोटरी ग्रीन के सदस्य रंजीत सिंह टॉक, शौविक साहा, सीपीआर प्रशिक्षक स्वप्न कुमार, अमन वर्मा  सहित विधालय के प्रधानाध्यापक चंद्रदीप पांडे, शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *