सीहोर : मरीह माता मंदिर में नवरात्रि के अंतिम दिन भंडारे में उमड़ा आस्था का सैलाब - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 7 अप्रैल 2025

demo-image

सीहोर : मरीह माता मंदिर में नवरात्रि के अंतिम दिन भंडारे में उमड़ा आस्था का सैलाब

  • लगातार आठ घंटे चले भव्य भंडारे में पांच क्विंटल आटे की पूडी, दो क्विंटल खीर और एक क्विंटल नुक्ती का किया गया वितरण
  • देर रात्रि को महानिशा की आरती में उमड़ा आस्था का सैलाब

07777
सीहोर। शहर के विश्रामघाट स्थित चौसट योगिनी मरीह माता मंदिर में चैत्र नवरात्रि के अंतिम दिन आस्था और उत्साह के साथ पर्व मनाया गया। इस मौके पर यहां पर लगातार नौ दिनों तक जारी यज्ञ में पूर्णाहुति दी गई। इसके बाद भंडारे का शुभारंभ किया।  भंडारे के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, नपा उपाध्यक्ष विपिन सास्ता का मंदिर के व्यवस्थापक गोविन्द मेवाड़ा, रोहित मेवाड़ा आदि ने माता की चुनरी और प्रसादी भेंट की। इसके अलावा देर रात्रि को बारह बजे महानिशा आरती का आयोजन किया गया था। जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल थे।


इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला संस्कार मंच के संयोजक मनोज दीक्षित मामा ने बताया कि मरीह माता मंदिर में नौ दिवसिया माता की पूजा अर्चना की जाती है। यहां पर रविवार की रात्रि को महागौरी की पूजा और महानिशा आरती का आयोजन किया गया था। वहीं सोमवार को मां भगवती की 9वीं शक्ति मां सिद्धिदात्री देवी की पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की ऐसा विश्वास है कि इनकी पूजा पूरे विधि विधान के साथ करने वाले उपासक की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। नवरात्रि का पर्व आस्था और उत्साह के साथ मनाया, इस मौके पर  सुबह पांच बजे से ही यहां पर भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था, जो देर रात्रि तक जारी रहा। नवरात्रि के अंतिम दिन यहां पर मौजूद श्रद्धालुओं के द्वारा मां दुर्गा की नौवीं शक्ति मां सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना की गई और सुबह दस बजे यहां पर लगातार आठ घंटे तक चले इस भव्य भंडारे में शहर सहित आस-पास से आए करीब सात हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। अब मंगलवार को देवी का विशेष श्रृंगार किया जाएगा। व्यवस्थापक रोहित मेवाड़ा ने बताया कि मरीह माता मंदिर वर्षों से श्रद्धालुओं की आस्था का केन्द्र है, मंदिर परिसर में हर नवरात्रि पर पूजा अर्चना की जाती है। उन्होंने बताया कि साल में चार नवरात्रि पर कन्याओं की पूजन की जाती है और भंडारे का आयोजन दो नवरात्रि चैत्र और शरदीय पर होता है। करीब 150 साल से यहां पर पूजा अर्चना का क्रम जारी है। चैत्र नवरात्रि को पूरे नौ दिन हवन, यज्ञ और कन्या पूजन, भोज और अंतिम दिन भंडारे का आयोजन किया गया।


मां सिद्धिदात्री अष्ट सिद्धि से युक्त हैं

नवमी के दिन मां दुर्गा की नौवीं शक्ति मां सिद्धिदात्री की पूजा होती है। नवमी पर नवरात्रि का समापन होता है, मां सिद्धिदात्री अष्ट सिद्धि से युक्त हैं, मान्यता है कि नवरात्रि के आखिरी दिन दुर्गा नवमी पर मां सिद्धिदात्री की पूजा करने वालों समस्त सिद्धियों का ज्ञान प्राप्त होता है, बुद्धि और विवेक में वृद्धि होती है। गंधर्व, किन्नर, नाग, यक्ष, देवी-देवता और मनुष्य सभी इनकी कृपा से सिद्धियों को प्राप्त करते हैं। इस दिन माता की पूजा के बाद हवन, कन्या पूजन किया जाता है और फिर नवरात्रि व्रत का पारण करते हैं। मां भक्तों को हर प्रकार की सिद्धि प्रदान करती हैं। उनको मां दुर्गा की 9 वीं शक्ति माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि जो भी पूरी विधि से उनकी साधना करता है उसे पूर्ण सृष्टि का ज्ञान प्राप्त होता है और उसमें ब्रह्मांड पर विजय प्राप्त करने की क्षमता आ जाती है। देवी सिद्धिदात्री का वाहन सिंह है। वह कमल पुष्प पर भी आसीन होती हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *