इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री राठौर ने विधायक श्री राय को बताया कि शहर के विकास के लिए गत दिनों करीब 311 करोड़ रुपए की योजनाएं बनाई है। जिसमें अमृत योजना के अलावा 25 करोड़ रुपए की सीवन के गहरीकरण और सौंदर्यीकरण आदि की योजना है। नगर पालिका के द्वारा प्रतिदिन सड़कों और नालियों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिससे शहर की सड़क दुरुस्त हुई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की मंशानुरूप हम सभी मिल-जुलकर नगर के विकास में सहयोग करेंगे। एक परिवार की भांति नगर के विकास में समस्त पार्षदगण एक साथ मिलकर कार्य करें ऐसी अपेक्षा है।
सीहोर। शहर के विकास को रफ्तार देने के लिए मंगलवार को नगर पालिका में पहुंचे विधायक सुदेश राय ने यहां पर नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर, जनप्रतिनिधियों, पार्षदों और अधिकारियों और कर्मचारियों से भेंट की। उन्होंने कहाकि हमारे छोटे भाई नपाध्यक्ष श्री राठौर और पूरी परिषद पूरी शिद्दत से पूरी तन्मयता के साथ शहर के विकास के लिए हम लोग काम कर रहे है और निश्चित भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता प्रतिबद्ध भी है कि हम सभी पूरी आस्था और उत्साह के साथ मिलकर जनता के हित में काम करें। शहर में बहुत सारे विकास कार्य हुए है। जिससे हमारा शहर सुंदरता के साथ विकसित हुआ है। इस दौरान उन्होंने विकास कार्य के विषय में जानकारी ली।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें