- गली-गली गूंजे...जय बजरंग बली..., भक्तों ने निकाली गई ध्वजा यात्राएं, 21 फीट की गदा बना श्रद्धालुओं के आकर्षण का केन्द्र
मांस-मदिरा मुक्त हो काशी
यात्रा की शुरुआत से पहले ही हनुमान भक्तों ने काशी के अंतर्गृही क्षेत्र में मांस-मदिरा पर प्रतिबंध लगाने की मांग की. भक्तों का मानना है कि इस पवित्र स्थली में मांस-मदिरा पूरी तरह बंद हो जानी चाहिए. इस अभियान को आगे बढ़ाने के लिए सभी भक्तों ने शपथ भी ली. “पवित्र काशी” की मांग के समर्थन में श्री हनुमान ध्वजा यात्रा में विशेष झांकी भी शामिल रही, जो चर्चा का केंद्र बनी रही.मान्यता है कि इस दिन बजरंगबली की आराधना से अष्ट सिद्धी नव निधि का आशीर्वाद मिलता है। भक्त हाथों में ध्वज लेकर यात्रा निकालते हैं और जयकारा लगाते हैं। वाराणसी के विभिन्न क्षेत्रों से निकली यात्रा का समापन संकट मोचन मंदिर पर होता है और सर्वसिद्धि की मनोकामना पूरी होती है।हनुमज्जयंती पर संकटमोचन मंदिर में लाखों भक्तों ने टेकें मत्था, पवनपुत्र की आरती के साथ ही 2500 किलो लड्डू का भोग आकर्षण का केंद्र रहा
हनुमज्जयंती के अवसर पर संकट मोचन मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड पडा। इस दौरान पूरा परिसर बजरंगबली के जयकारे से गुंजायमान रहा। इस अवसर पर श्री संकट मोचन मंदिर में महंत प्रो. विश्वम्भरनाथ मिश्र ने भक्तों में प्रसाद वितरण किया। प्रांगण में स्वर्ण प्रताप चतुर्वेदी के आचार्यत्व में रामार्चा पूजन एवं रुद्राभिषेक किया गया। वाल्मिकी रामायण के सुंदर कांड का पाठ राघवेंद्र पांडेय ने किया। अखंड रामचरित मानस का चैती में गायन रामकृष्ण मिशन एवं अन्य कीर्तन मंडलियों द्वारा किया गया। वहीं हनुमान बैठकी में राजेश दीक्षित द्वारा हनुमान जी का श्रृंगार किया गया। मंदिर के कीर्तन मंडलियों द्वारा अखंड सीताराम कीर्तन का पाठ हुआ। इस अवसर पर शहनाई वादन वाराणसी के कलाकारों द्वारा किया गया। संकट मोचन मंदिर में तीन बजे भोर से ही हजारों लोग जुट गये थे। मंदिर में पवनपुत्र की आरती के साथ ही 2500 किलो लड्डू का भोग आकर्षण का केंद्र रहा। इस अवसर पर मंदिर परिसर में हनुमान चालीसा, बजरंगबाण, हनुमानष्टक एवं सुंदरकांड का सस्वर पाठ किया गया। 13 अप्रैल से 15 अप्रैल तक सायं पांच से रात्रि 10ः00 बजे तक मंदिर प्रांगण में सार्वभौम रामायण सम्मेलन आयोजित है। जिसमें काशी तथा देश के अनेक सुप्रसिद्ध मानस वक्ताओं की कथा होगी। इस अवसर पर सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था की गयी थी। हनुमज्जयंती पर महाराष्ट्र, गुजरात, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश समेत सात राज्यों के श्रद्धालु शिरकत किए। मिर्जापुर, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, चंदौली और गोरखपुर जैसे पूर्वांचल के जिलों से भी भारी संख्या में भक्त पहुंचे।संकट मोचन मंदिर में संजीवनी बूटी लड्डू की सजेगी झांकी
संकट मोचन मंदिर में 16 अप्रैल से शुरू होने वाले संगीत समारोह की तैयारियां अंतिम दौर में हैं। मंदिर परिसर में बनने वाली कला दीर्घा हर बार की तुलना में इस बार कई मायने में खास होगी। जहां पेड़ पर बैठे राम-सीता (कटआउट बनाया जाएगा) श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देते नजर आएंगे, वहीं गोस्वामी तुलसीदास ने जिस मंदिर में पहली बार हनुमान जी की जिस मूर्ति का दर्शन किया था, उसकी झांकी भी लगाई जाएगी। इस बार पेंटिंग में अयोध्या में बने राममंदिर की आकर्षक छवि भी दर्शकों को देखने को मिलेगी। संकट मोचन संगीत समारोह का 102वां वर्ष मनाया जा रहा है। इसमें संगीत के साथ ही लगने वाली कला दीर्घा में चित्रकला, मूर्तिकला, फोटोग्राफी को शामिल किया जा रहा है। मंदिर परिसर में 16 से 21 अप्रैल तक जाने माने कलाकार हनुमत दरबार में गायन, वादन से हाजिरी लगाएंगे। इस बीच मंदिर परिसर में कला दीर्घा बनाने का काम भी शुरू हो गया है। इस दीर्घा में स्थानीय कलाकारों के साथ ही देश-विदेश के कलाकारों की कला भी देखने को मिलेगी। प्रो. विजयनाथ मिश्रा ने बताया कि गोस्वामी तुलसीदास ने पहली बार जिस हनुमान जी की प्रतिमा का मंदिर में दर्शन किया था, उसकी झांकी आकर्षण का केंद्र रहेगी। कला प्रदर्शनी के संयोजन में अंतरराष्ट्रीय कलाकार अनिल शर्मा की अहम भूमिका है। प्रो. मिश्रा ने बताया कि गोस्वामी तुलसीदास के हनुमानजी के दर्शन वाली झांकी सोनारपुरा में बनाई जा रही है। कला दीर्घा में हनुमान जी की 100 चित्रों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। प्रो. विजयनाथ मिश्रा का कहना है कि कला दीर्घा में 100 से अधिक कलाकार अपनी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। इसमें हनुमान जी की छोटी से बड़ी कलाकृतियां लगाई जाएंगी। इसमें कई कलाकार ऑन द स्पॉट पेंटिंग बनाते नजर आएंगे। स्थानीय स्तर से लेकर देश, विदेश के कलाकारों की कलाकृतियां आने भी लगी हैं। कलाकारों के चयन आदि की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।
लगेंगी विदेशी कलाकारों की कलाकृतियां
छह दिन तक चलने वाली प्रदर्शनी में झारखंड, पंजाब, उड़ीसा, पुणे, कोलकाता आदि राज्यों के अलावा नेपाल, स्पेन, कोरिया, इटली, फ्रांस आदि देशों के 20 से अधिक कलाकार भी आएंगे। विदेशी कलाकारों की कलाकृतियां अंतरराष्ट्रीय गैलरी में लगी रहेंगी। इसमें बहुत से कलाकार खुद समारोह में मौजूद भी रहेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें