दिल्ली : प्रो. नामदेव, दलित लेखक संघ के 12वें अध्यक्ष चुने गये। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025

demo-image

दिल्ली : प्रो. नामदेव, दलित लेखक संघ के 12वें अध्यक्ष चुने गये।

IMG-20250404-WA0009
नई दिल्ली (रजनीश के झा)। हिंदी दलित साहित्य के प्रवर्तकों द्वारा 1997 में स्थापित दलित लेखक संघ की 12वीं कार्यकारिणी का चुनाव दिल्ली में वर्तमान महासचिव शीलबोधि के निवास स्थान पर दिनांक 30 मार्च 2025 को संपन्न हुआ। वर्तमान अध्यक्ष डॉ महेंद्र सिंह बेनीवाल ने आमसभा में  उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत किया तथा वर्तमान कार्यकारिणी को भंग करते हुए नई कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न कराया। चुनाव अधिकारी के रूप में इंजीनियर रामबली को कार्यकारिणी द्वारा मनोनीत किया गया। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद के लिए  प्रो. नामदेव व मा. अनिता भारती के नाम प्रस्तावित हुए। बहुमत के आधार पर प्रो. नामदेव दलित लेखक संघ के 12 वें अध्यक्ष चुने गये।  उपाध्यक्ष के पद पर डॉ. नीलम व मा. शीलबोधि, महासचिव पद पर प्रो. सनोज कुमार तथा सचिव पद पर डॉ. प्रतिभा कुमारी, डॉ भारती, मा.मंगलचंद हांसदा,  मा. रमेश द्रविड़ तथा कोषाध्यक्ष पद पर  एडवोकेट रमेश भंगी को निर्विरोध चुन लिया गया। इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य के रूप में डॉ. महेंद्र सिंह बेनीवाल ,मा. कर्मशील भारती, प्रो. गीता सहारे,मा . अनिता भारती,डॉ. अंतिमा, मा. विजय कुमार वास्तविक,  मा. धनंजय पासवान, मा. अजय कुमार जीनवाल,  मा. राजेंद्र प्रसाद ,मा. अंजलि, मा. वेद प्रकाश व  मा. सचिन ढिंगिया को चुना गया।  साथ ही मा. धनंजय पासवान को राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद पर यथावत बनाये रखा गया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *