- चैलेंजिंग लोकेशन्स और क्रेज़ का कमाल: सोहम शाह की 'क्रेजी' BTS तस्वीरों में झलकता है सिनेमा से बेइंतहा प्यार
इस बेहतरीन फिल्म के पीछे की कहानी खुद एक डॉक्यूमेंट्री के लायक है। क्रू ने करीब 2 महीने तक एक ऐसा शूट किया जो बिल्कुल भी आसान नहीं था। हकीकत से भरी खूबसूरत लोकेशन्स ने फिल्म को विजुअल ट्रीट तो बना दिया, लेकिन उन जगहों पर शूट करना अपने आप में एक बड़ी चुनौती थी। सोहम शाह और उनकी टीम द्वारा शेयर किए गए BTS वीडियोज़ में साफ दिखता है कि इस फिल्म को बनाने में पूरी टीम ने कितनी मेहनत और प्यार झोंका है। इस फिल्म की शूटिंग अपने आप में एक बड़ा चैलेंज रही — दूर-दराज के एकदम अलग-थलग लोकेशन्स और ऊपर से लगातार बदलता मौसम। लेकिन मेहनत की बात हो तो ये कहना गलत नहीं होगा कि सोहम शाह हर प्रोजेक्ट में अपना दिल और जान लगा देते हैं। BTS क्लिप्स में साफ देखा जा सकता है कि सोहम सेट पर कितना डेडिकेशन के साथ काम कर रहे हैं, जिसमें वह कभी टायर बदलते दिखते हैं तो कभी डायरेक्टर के साथ गहरी बातचीत करते नज़र आते हैं। वर्ड ऑफ माउथ के दम पर ये फिल्म लगातार 8 हफ्ते तक सिनेमाघरों में चली। जहां क्रिटिक्स ने फिल्म की दमदार परफॉर्मेंस और शानदार विजुअल्स की जमकर तारीफ की, वहीं दर्शक मेकर्स की तारीफ करते नहीं थके कि उन्होंने इतना हटके और फ्रेश कॉन्सेप्ट पेश किया। अब यही बेहतरीन फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है। सोहम शाह प्रोडक्शंस की टीम के दिल से बनी ये कहानी अब ओटीटी दर्शकों का दिल जीतने को तैयार है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें