यह गाना श्री राम के प्रति समर्पित है और इसकी मधुरता ने श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया है। विनय आनंद के फैंस उनकी हर प्रस्तुति को सराहते आए हैं, और इस बार भी यह गाना श्री राम भक्तों के बीच लोकप्रियता हासिल कर रहा है। आप इस गाने को यूट्यूब पर सुन सकते हैं और विनय आनंद के भावपूर्ण भजनों का आनंद उठा सकते हैं। उनकी आगामी बॉलीवुड फिल्म "मकान" को लेकर भी दर्शकों में उत्सुकता बनी हुई है। नवरात्रि स्पेशल भक्ति गाना "आ गयी शेरोंवाली माता'' भी अन्नपूर्णा म्यूजिक चैनल पर रिलीज हुआ है जो सभी लोगो को पसंद आ रही है।
मुंबई (रजनीश के झा)। विनय आनंद का नया भक्ति गाना "मेरा रोम रोम राम पुकारे" वायरल हो गया है ! यह गाना अन्नपूर्णा म्यूजिक चैनल पर रिलीज हुआ है और दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है। विनय आनंद, जो भोजपुरी और बॉलीवुड दोनों में एक जाने-माने अभिनेता और गायक हैं, ने इस गाने में अपनी भक्ति भावना और संगीत के प्रति समर्पण को स्पष्ट रूप से दिखाया है। इस गाने के गीत और संगीत दिया है कुमार चंद्र भूषण ने और प्रचारक संजय भूषण पटियाला है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें