मुंबई : गायक विनय आनंद का नया भक्ति गाना ''मेरा रोम रोम राम पुकारे'' हुआ वायरल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 5 अप्रैल 2025

demo-image

मुंबई : गायक विनय आनंद का नया भक्ति गाना ''मेरा रोम रोम राम पुकारे'' हुआ वायरल

vinay%20anand%20singer%20actor
मुंबई (रजनीश के झा)। विनय आनंद का नया भक्ति गाना "मेरा रोम रोम राम पुकारे" वायरल हो गया है ! यह गाना अन्नपूर्णा म्यूजिक चैनल पर रिलीज हुआ है और दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है। विनय आनंद, जो भोजपुरी और बॉलीवुड दोनों में एक जाने-माने अभिनेता और गायक हैं, ने इस गाने में अपनी भक्ति भावना और संगीत के प्रति समर्पण को स्पष्ट रूप से दिखाया है। इस गाने के गीत और संगीत दिया है कुमार चंद्र भूषण ने और प्रचारक संजय भूषण पटियाला है।


यह गाना श्री राम के प्रति समर्पित है और इसकी मधुरता ने श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया है। विनय आनंद के फैंस उनकी हर प्रस्तुति को सराहते आए हैं, और इस बार भी यह गाना श्री राम भक्तों के बीच लोकप्रियता हासिल कर रहा है। आप इस गाने को यूट्यूब पर सुन सकते हैं और विनय आनंद के भावपूर्ण भजनों का आनंद उठा सकते हैं। उनकी आगामी बॉलीवुड फिल्म "मकान" को लेकर भी दर्शकों में उत्सुकता बनी हुई है। नवरात्रि स्पेशल भक्ति गाना "आ गयी शेरोंवाली माता'' भी अन्नपूर्णा म्यूजिक चैनल पर रिलीज हुआ है जो सभी लोगो को पसंद आ रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *