- भाकपा माले मधुबनी जिला कमिटी की बैठक संपन्न, आगामी चुनाव में भाकपा माले अपनी दावेदारी महागठबंधन में पेश करेगी!
- आवास योजना में लूट मची है,जो भूमिहीन जहां बसा है उसे पर्चा और पक्का मकान मिले : ध्रुव
बैठक में बोलते हुए जिला सचिव ध्रुव नारायण कर्ण ने कहा कि माले के पक्ष में दलित–गरीबों की लामबंदी बढ़ रही है।आगामी चुनाव को लेकर भाकपा माले अपनी दावेदारी महागठबंधन में पेश करेगी। दलित–वंचितों को जमीन,स्थापित टोले का वासगीत पर्चा और पक्का मकान के साथ गरीबी का आय प्रमाणपत्र दिलाने को लेकर भाकपा माले का चल रहा आंदोलन और तेज होगा। बैठक को अन्य लोगों के अलावे मयंक कुमार यादव , उत्तिम पासवान, भूषण सिंह, मदनचंद्र झा, श्याम पंडित, कामेश्वर राम, महाकांत यादव, विशंम्भर कामती, योगेंद्र यादव आदि ने अपने विचारों को रखा। बैठक से बाबा साहेब आंबेडकर जयंती समारोह बड़े पैमाने पर मानने का फैसला लिया गया।22 अप्रैल को पार्टी स्थापना दिवस मनाया जाएगा। बैठक से प्रस्ताव पारित कर काजल कुमारी के साथ बलात्कार और हत्या के खिलाफ धानुक समाज की अगुवाई में पूर्णिया से पटना की पदयात्रा के प्रति एकजुटता प्रदर्शित की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें