- 26 खिलाड़ियों को कलर बेल्ट से सम्मानित, शैलेन्द्र राय-नरेन्द्र गौर ने हासिल किया ब्लैक बेल्ड
प्रतियोगिता का संचालन एसोसिएशन के मुख्य प्रशिक्षक कराटे मास्टर कोच लखन ठाकुर के नेतृत्व में किया गया, जबकि विमला ठाकुर, त्रयंबक ठाकुर, सोनू शर्मा, साधना परमार, मोहित कसोटिया ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि कलर बेल्ट प्रतियोगिता में दो खिलाड़ियों को ब्लैक बेल्ट प्राप्त हुआ। जिसमें शैलेन्द्र राय और नरेन्द्र गौर शामिल है। प्रतियोगिता में शहरी क्षेत्र के साथ-साथ आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस मौके पर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कलेक्टर बाला गुरु के ने कहाकि हमेशा पढ़ाई के साथ मेहनत करना चाहिए। कोच लखन ठाकुर ने बताया कि ब्लैक बेल्ट प्राप्त करना एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य है, जिसके लिए वर्षों का समर्पण और निरंतर अभ्यास आवश्यक है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें