सीहोर : कलेक्टर बाला गुरु के ने कराटे खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 7 अप्रैल 2025

demo-image

सीहोर : कलेक्टर बाला गुरु के ने कराटे खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन

  • 26 खिलाड़ियों को कलर बेल्ट से सम्मानित, शैलेन्द्र राय-नरेन्द्र गौर ने हासिल किया ब्लैक बेल्ड

0777777777
सीहोर। कराटे खिलाड़ियों को मंच देने के साथ ही उनकी प्रतिभाओं को निखारने के लिए मास्टर ऑफ ताओ कराटे एसोसिएशन द्वारा इंदौर नाका स्थित कराटे कोचिंग सेंटर में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है। आगामी दिनों में अंतर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन नेपाल में होने जा रहा है। इसकी भी तैयारियां की जा रही है। वहीं कलर बेल्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 60 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें से 26 खिलाड़ियों को कलेक्टर बाला गुरु के ने कलर बेल्ट से सम्मानित किया गया।


प्रतियोगिता का संचालन एसोसिएशन के मुख्य प्रशिक्षक कराटे मास्टर कोच लखन ठाकुर के नेतृत्व में किया गया, जबकि विमला ठाकुर, त्रयंबक ठाकुर, सोनू शर्मा, साधना परमार, मोहित कसोटिया ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि कलर बेल्ट प्रतियोगिता में दो खिलाड़ियों को ब्लैक बेल्ट प्राप्त हुआ। जिसमें शैलेन्द्र राय और नरेन्द्र गौर शामिल है। प्रतियोगिता में शहरी क्षेत्र के साथ-साथ आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस मौके पर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कलेक्टर बाला गुरु के ने कहाकि हमेशा पढ़ाई के साथ मेहनत करना चाहिए। कोच लखन ठाकुर ने बताया कि ब्लैक बेल्ट प्राप्त करना एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य है, जिसके लिए वर्षों का समर्पण और निरंतर अभ्यास आवश्यक है।

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *