इस फिल्म में अभिनेता पृथ्वी तिवारी और संचिता बनर्जी पहली बार एक साथ फ़िल्मी पर्दे पर अभिनय करते नज़र आयगे ,पृथ्वी तिवारी ने बताया की भोजपुरी फिल्मो में काम मेरा सपना था यह सपना सच होते नज़र आ रहा है वैसे तो मै भोजपुरी में कई वीडियो गाने कर चूका हु पर जिस में कई गाने को मिलियन व्यू मिल चुके है समर सिंह की आवाज में भोजपुरी एक्ट्रेस पक्खी हेगड़े के साथ मै हॉल ही में एक गाना शूट किया था जो काफी लोगो ने पसंद किया। मै भोजपुरी को और आगे ले जाना चाहता हु जिस से फिल्म जगत में सभी लोगो रोजगार मिले। फिल्म मै आज कल कुशीनगर में इस फिल्म की शूटिंग कर रहा हु मुझे यहाँ शूट करके बहुत अच्छा लग रहा है यहाँ के ग्रामीर लोग बहुत प्यारे है और मुझे बहुत अपना प्यार दे रहे है। इस फिल्म मे कथा संदीप मिश्रा,पटकथा और संवाद संजय तिवारी और चंदन सिंह, निर्देशक संदीप मिश्रा,छायांकन कृष्णा पांडे,एक्शन अशोक लाल यादव,गीतकार प्रमोद पांडे, रवि राज दीपू ,संगीतकार मधुकर आनंद प्रचारक संजय भूषण पटियाला ,सह निर्देशक संजय तिवारी, विशाल शर्मा व करिश्मा यादव है। " गुम है किसी के प्यार में "फ़िल्म का संगीत प्रसिद्ध संगीतकार मधुकर आनंद ने दिया है। फिल्म की शूटिंग कुशीनगर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में चल रही है । शूटिंग देखने के लिए लोगों का भारी भीड़ उमड़ पड़ रहा है।
पटना (रजनीश के झा)। भोजपुरी फिल्म उद्योग के उत्थान के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रोत्साहित किये जाने के फल स्वरूप कुशीनगर में भोजपुरी फिल्म "गुम है किसी के प्यार में" की शूटिंग शुरू पगरा पड़री गांव में ग्राम प्रधान पप्पू कुशवाहा के घर पूजा पाठ के साथ पूरे विधि विधान से शुरू किया गया। भोजपुरी सितारों से भरे इस फ़िल्म के निर्देशक संदीप मिश्रा ने बताया कि भोजपुरी फिल्म " गुम है किसी के प्यार में " जो फिल्म जगत के इतिहास में मील का पत्थर साबित होंगी। यह दर्शकों को खूब पसंद आएगी। बताते चले क़ी इसके पूर्व भी ये कई शानदार फिल्मों का निर्देशन कर चुके है। कुशीनगर के तमकुही विकास खंड के गांव पगारा बसंतपुर निवासी संदीप मिश्रा ने बताया कि लक्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने वाली यह फिल्म पुरी तरह से पारिवारिक एवं दर्शकों में रोमांच पैदा करने वाली है साउथ की लगभग 10 फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता पृथ्वी तिवारी फिल्म मे मुख्य भूमिका निभा रहे है तथा संचिता बनर्जी,संजुक्ता राय,मनोज सिंह टाइगर,साहब लाल धारी,प्रमोद पांडे,चेतन सिंह,अंशु तिवारी, रमेश यादव, मनमोहन मिश्रा ,अंशु तिवारी आदि प्रमुख भूमिका में है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें