मधुबनी (रजनीश के झा)। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने पंचायती राज दिवस के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री की संभावित मधुबनी यात्रा की तैयारियों को लेकर वरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था सहित अभी तक की सभी तैयारियों का समीक्षा किया । जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल पर मंच एवं पंडाल का निर्माण, पेयजल, शौचालय की व्यवस्था,पार्किंग स्थल का निर्माण, यातायात व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, ड्रॉप गेट का निर्माण, आदि तैयारियों का विस्तृत समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। इस अवसर पर ट्रैफिक प्लान को लेकर भी अधिकारियों के साथ व्यापक विचार विमर्श किया। संभावित कार्यक्रम के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति आदि को लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। उक्त बैठक में डीडीसी दीपेश कुमार, अपर समाहर्ता राजेश कुमार, अपर समाहर्ता विभागीय जॉच नीरज कुमार, अपर समाहर्ता आपदा संतोष कुमार, नगर आयुक्त अनिल चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक रश्मि सहित, पुलिस उपाधीक्षक यातायात सुजीत कुमार, डीपीआरओ परिमल कुमार सहित सभी वरीय अधिकारी उपस्थित थे।
रविवार, 13 अप्रैल 2025

मधुबनी : पीएम की संभावित यात्रा को लेकर प्रशासनिक बैठक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें