- अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ओल्ड बॉयज़ एसोसिएशन, बिहार – पटना द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का झुग्गी बस्ती में आयोजन सेवा, करुणा और प्रतिबद्धता का प्रतीक
मौके पर सीनियर अलीग, एएमयू छात्र संघ के पूर्व सचिव और समाजसेवी सैयद अनवर हुसैन, कांग्रेस विधायक दल के नेता और विधायक शकील अहमद, इंजीनियर ज़की अहमद ख़ान, इंजीनियर सैयद काज़िम, राजद के सचिव परवेज़ अख्तर, आसमा ख़ान, कहकशाँ परवीन, एडवोकेट नसरुलहुदा ख़ान, एजाज़ हुसैन, चंद्रकला, तथा एएमयूओबीए के विभिन्न पदाधिकारी जिनमें अध्यक्ष एडवोकेट नदीम सिराज, महासचिव मुशीर आलम, कोषाध्यक्ष डॉ. अरशद हक़,उपाध्यक्ष संजय कुमार,प्रो. रिज़वानुल हक़ प्रमुख रूप से शामिल रहे। आयोजकों ने यह घोषणा की कि एएमयूओबीए भविष्य में पटना के शहरी झुग्गी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के नि:शुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन लगातार करता रहेगा, जिससे समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवा की पहुँच सुनिश्चित की जा सके और सर सैयद अहमद ख़ान तथा अलीगढ़ आंदोलन की मानवीय और सामाजिक सेवा की विरासत को आगे बढ़ाया जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें