सीहोर : निःशुल्क तैयारी के लिए सीट संख्या 100, आवेदन प्रथम आओ, प्रथम पाओ के आधार पर । - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

  
प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 7 अप्रैल 2025

demo-image

सीहोर : निःशुल्क तैयारी के लिए सीट संख्या 100, आवेदन प्रथम आओ, प्रथम पाओ के आधार पर ।

  • 07 अप्रैल से सीहोर टाउन हॉल स्थित जिला पुस्तकालय पर नि:शुल्क सिविल सेवा कक्षाओं के ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू।

1000202476
सीहोर, 07 अप्रैल, जिला प्रशासन और आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा के संयुक्त प्रयासों से शुरू की गई सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग क्लासेस का नया बेच शुरू हो रहा है और इसके लिए रजिस्ट्रेशन 07 अप्रैल से जिला पुस्तकालय रविंद्र सांस्कृतिक भवन पर सुबह आठ बजे से दस बजे तक शुरू हो रहे है और रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 20 अप्रैल 2025 निर्धारित की गई है।


सहायक संचालक निःशुल्क कोचिंग क्लासेस नीतू लोधी ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के पहले ही दिन 20 नए आवेदन प्राप्त हुए हैं। सीट संख्या सीमित होने के कारण पहले आओ पहले पाओ के आधार पर एडमिशन दिए जाएंगे लेकिन अधिक आवेदन आ जाने की स्थिति में टेस्ट भी आयोजित किया जा सकेगा। यूपीएससी एवं एमपीपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग क्लासेज संचालित हो रही है और नवीन बैच जल्द शुरू हो रहा हैं। इसके लिए रजिस्ट्रेशन सुबह 8:00 बजे से 10:00 बजे हो रहे हैं । इच्छुक अभ्यर्थी जल्द से जल्द ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना सुनिश्चित करें, और अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *