गत दिनों सीवन उद्धार समिति के पदाधिकारियों ने कुबेरेश्वरधाम पर पहुंचकर पंडित श्री मिश्रा को बताया कि सीवन का अस्तित्व खतरे में इसको लेकर आपके सहयोग की आवश्यकता है तो पंडित श्री मिश्रा ने कहा कि आप लोग सीवन के गहरीकरण, सौंदर्यकरण और साफ-सफाई के लिए प्रयास करें मैं तन, मन और धन से इस अभियान में समिति के साथ हूं। इस मौके पर समिति के आह्वान पर पंडित श्री मिश्रा ने नौ अपै्रल को शहरवासियों के साथ श्रमदान करने की अपनी स्वीकृति प्रदान की थी। पंडित श्री मिश्रा के आदेश के बाद हमें जनप्रतिनिधियों के अलावा प्रशासन और शहरवासियों का साथ मिल गया है। जिससे आगामी दिनों में बारिश से पहले जनता के सहयोग के अलावा दो दर्जन से अधिक समाजेसवी संगठन, संस्था और समिति हमारें साथ कंधे-से-कंधा मिलकर सीवन के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। हमारे पवित्र उद्देश्य का मतलब है सीवन को जीवन बचाना है। शहर के लोगों की जिंदगी से जुड़ी सीवन नदी लगातार अपनी जीवंतता खो रही है। साल दर साल बदहाल होती चली जा रही है। नगरीय क्षेत्र के करीब 8 किलोमीटर लंबे हिस्से से गुजरने वाली सीवन तटीय इलाकों के बड़े भाग का भू-जल स्तर बनाए रखती है।
सीहोर। नगर की जीवनदायिनी सीवन नदी को साफ-सुथरा रखने और इसे गहरा करने के लिए आज विधायक, नगर पालिका और प्रशासन के साथ सीवन उद्धार समिति, समस्त जनप्रतिनिधि, शहरवासियों के द्वारा ठोस प्रयास किया जा रहा है। नगर पालिका के सीवन नदी के गहरीकरण और सौंदर्यीकरण के लिए 25 करोड़ की योजना बनाई गई है। जिससे आगामी दिनों में शहरवासियों को सीवन नदी का सौंदर्य मोहित करेगा और अपने पूर्व स्वरूप में आएगी। इसके लिए सभी का प्रयास सार्थक है। सीवन में जारी कार्य को लेकर शहर का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने वाले और शहर की आन, बान, शान अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा बुधवार को भव्य श्रमदान करेंगे। इस मौके पर सीवन उद्धार समिति ने शहर के सभी समाजों, संगठनों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और कर्मचारियों के अलावा अन्य सोशल वर्करों से इस पुनित कार्य में तन और मन से सहयोग देने की अपील की है। इन दिनों जल गंगा संवर्धन योजना सहित अन्य के सहयोग से तेजी से गहरीकरण का सार्थक प्रयास किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें